बरमाणा थाना क्षेत्र के तहत स्याहुला में एक व्यक्ति सेे मारपीट के मामले में पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है। स्याहुला निवासी सुरेेश ने गत 20 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि पड़ोस में रहने वाली एक जैसे नाम वाली दो महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की। उस पर डंडों से हमला किया गयाए जिससे वह घायल हो गया। सुरेेश की शिकायत पर मामला दर्ज।