रविवार की देर रात 11:00 बजे तक मुंगेर शहर के विभिन्न इलाकों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का सोझी गंगा घाट में विसर्जन किया गया वही बताते चलेगी मुंगेर शहर में 50 से अधिक प्रतिमाओं का स्थापित किया गया था जहां आज कई गणेश प्रतिमाओं का बड़ी हनुमान मंदिर में आरती के बाद सोझी गंगा घाट में विसर्जन किया गया जिसमें पूरब सराय गायत्री मंदिर के पास स्थापित गणेश प्रतिमा मंग