बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया पंचायत अंतर्गत बिशूनपुर गांव में आज गुरुवार की संध्या करीब 5 बजे हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए l जिनकी पहचान बिशुनपुर ग्राम निवासी भोला उरांव के पुत्र अमित उरांव एवं गणपति उराव के पुत्र विपिन उरांव के रूप में हुई। जिसे ग्रामीणों की सहायता से बालूमाथ सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉ अशोक कुमार द्वारा इलाज किया गया।