Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 13, 2025
MLA ने शनिवार अपने आवासीय कार्यालय में बिरसानगर निवासी मिंटू मंडल तथा नेहरू कॉलोनी की 15 वर्षीय दिव्यांग बालिका पीटू बाग को व्हीलचेयर प्रदान किया। उन्होंने 1:00 कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे पीटू बाग जैसी बच्ची के कठिन जीवन में योगदान देकर थोड़ी सहायता कर सकीं। इस अवसर पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने विधायक की इस पहल की सराहना की।