दो बाईको की आपस में भिड़ंत से अधेड गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती उपचार जारी कोटा जिले के कुनहाड़ी थाना अंतर्गत बाइको की आपस में भिड़ंत से अधेड गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने मंगलवार सुबह 8:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अधेड़ जगदीश उम्र 58 साल निवासी नयापुरा एमबीएस कॉलोनी, कुनहाड़ी से अपने घर वापस लौट रहे थे