कुशीनगर खड्डा तहसील क्षेत्र के शाहपुर और विंध्याचलपुर गांवों में नारायणी नदी का कटान किसानों के लिए संकट बन गया है। नदी की लहरों ने उपजाऊ खेत और कई घर बहा दिए हैं। जिन जमीनों पर किसान अपनी रोज़ी-रोटी चलाते थे, वे अब पूरी तरह नदी में समा चुकी हैं। इस आपदा से तबाह किसान खड्डा तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी खडडा को मंगलवार दोपहर ज्ञापन सौंपकर बकाया कृषि ऋण माफ हो