हरदोई टड़ियावां थाने पर ऑपरेशन कवच सत्यापन से संबंधित 62 अभियुक्तों को सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे थाने पर बुलाया गया।इनमें हिस्ट्रीशीटर,गोकश, गैंगस्टर,लुटेरे साधारण चोरी से संबंधित कुल 62 अभियुक्तों को थाने पर बुलाया गया।इस दौरान टड़ियावां थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने थाने पर आए सभी अभियुक्तों को भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध न करने की शपथ भी दिलाई।