गहरेंदा में आयोजित दंगल में दूर-दूर से आए पहलवानों ने रविवार शाम 04 बजे कुश्ती कला का प्रदर्शन किया है। दंगल में रायबरेली से आए सूर्या पहलवान व बाबू खेड़ा के पहलवान सुनील के बीच रोमांचक कुश्ती हुई कांटे की टक्कर में अंत में सुनील ने सूर्या को पटकनी देकर विजय हासिल की। । गहरेंदा के पहलवान मांधाता और मौरावां के पहलवान इंद्रपाल की कुश्ती में कुश्ती हुई है।