बेरमो के सीआईएसएफ द्वारा गुरुवार समय लगभग एक बजे चलाए गए छापामारी अभियान के तहत ढ़ोरी क्षेत्र स्थित अमलो पीओ कार्यालय के पास से लगभग 600 किलोग्राम अवैध रूप से जमा किया गया कोयला जब्त कर सीसीएल प्रबंधन को सौंपा गया। इसके साथ ही भण्डारीदाह रेलवे साइडिंग के नजदीक एक मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर BR11K 7926), जिस पर 400 किलोग्राम कोयला लदा हुआ था, को पकड़ा गया और।