हरिहरगंज थाना में कार्यरत सरसोत पंचायत के चौकीदार कपिलदेव भुईयां के सेवानिवृत्ति के उपरांत शुक्रवार के शाम 5 बजे अंचल कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी मनीष सिन्हा तथा संचालन अंचल नाजीर प्रीतम प्रफुल्ल एक्का ने की। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त चौकीदार कपिलदेव भुईयां को अंगवस्त्र व माला देकर सम्मानित किया गया।