खाद विक्रेताओं के द्वारा जिले में खाद के साथ अटैचमेंट बंद कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक फरियाद लेकर हरनावदा शाहजी से साइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ किसान महेंद्र नागर का अंता पहुंचने पर किसानों और युवाओं ने सीसवाली चौराहे पर माला पहनाकर व नारियल पानी पिलाकर स्वागत किया। नागर ने इस अवसर पर कहा कि किसानों और छोटे व्यापारियों का हो रहा..