रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा बरहेट मुख्य पथ पर धरमपुर चर्च के समिप सोमवार को दोपहर उपरांत तकरीबन 2:00 बजे अज्ञात बाइक की चपेट में आने से थाना क्षेत्र के पांच पहाड़ी निवासी राम पहाड़िया उम्र 52 वर्ष पिता स्वर्गीय सूरजा पहाड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के उपरांत बाइक चालक बाइक लेकर फरार हो गए ।वहीं महिला कॉलेज के ऑपरेटर ने घायल को सीएचसी पहुंचाया।