सैकड़ो की संख्या में तोता मैना हुये मृत,सामने आई बिचलित करने वाली तस्वीरें झाँसी में देर रात आई आंधी और तूफान के साथ हुई बारिश ने पूरे जिले में तबाही मचा दी हैं। जहां जगह जगह हरे भरे पेड़ धरासाई हो गए। तो वही झाँसी के गुरसराय के सिंगार गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे सेकड़ो की संख्या में जगह जगह तोता मृत मिले। जिन्हें जेसीबी की मदद से जमीन में दफनाया गया। जानकारी के अनुसार गुरसराय थाना क्षेत्र के बामौर रेंज के ग्राम सिंगार में देर रात्रि आई आँधी ,तूफान ओर बारिश के चलते सेकड़ो की संख्या में तोता और मैना मृत हो गए। सुबह जब लोगो ने देखा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। जिसके बाद मृत पक्षियों को एकत्र कर सिंगार तालाब पर स्थित माता के मंदिर के पास रखा गया। जि