आज प्रयागराज पहुँचने पर, पाँचों सदस्यों ने मीडिया से बातचीत की और अपने आगामी गीत के बारे में बताया। प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेके इंस्टीट्यूट के बी.टेक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हेमांग सिंह ने प्रयागराज का नाम रोशन किया है। उनका चयन भारत के नए बॉय बैंड "आउट स्टेशन" के लिए हुआ है। इस बैंड में देश भर से 17 से 22 वर्ष की आयु के युवाओं को चुना गया है