खंडार नगर पालिका में स्थित खारी बावड़ी हनुमान जी के मन्दिर पर खारी बावड़ी महिला मण्डल द्वारा महिलाओं ने नाग पंचमी के अवसर पर नागो पूजन किया और नाग पूजन कर महिलाओं ने समूह रूप में नाग देवता की कथा और कहानियों सुनी। नाग पूजन के पश्चात भी महिलाओं ने हनुमान जी पर स्थित प्राचीन जल स्रोत खारी बावड़ी का पूजन किया और क्षैत्र में सुखद वर्षा की कामना की। इसके बाद