दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई। ग्राम सूअरबोड़ के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना शाम करीब 5.30 बजे की है। दल्लीराजहरा से आयरन ओर लेकर जा रही मालगाड़ी जब कुसुमकसा और भैंसबोड़ स्टेशन के बीच सूअरबोड़ गांव के पास पहुँची, तभी युवक अचानक पटरियों पर कूद गया।