जोगिंदरनगर में एडीबी पेयजल योजना के अंतर्गत शनन भड़याडा बसाही डुघ स्कीम के समर्थन में काफी पंचायत में इसके समर्थन में आगे आई है। खड़ीहार पंचायत के प्रधान मनोहर ठाकुर ने शनिवार दोपहर 2 बजे विरोध करने वाली पंचायत को पानी देने की बात कही हैं। उन्होंने एडीबी स्कीम की पेयजल योजना का समर्थन कर किया हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ 11 पंचायत को मिलने वाला है।