भराड़ी में कल्वर्ट निर्माण कार्य चलने से 15 दिनों तक इस रूट में भारी वाहनों का आवागमन बाधित की है।शामा, पिंडारी, सौंग से बागेश्वर जाने वाले सभी भारी वाहन शामा टैक्सी स्टैंड से ख़ाईबगड़ स्टेट बैंक रूट से कपकोट पुल में मुख्य मार्ग में मिलेंगे। बागेश्वर आने वाले सभी वाहन कपकोट पुल से स्टेट बैंक रूट से ख़ाईबगड़ होते हुए शामा टैक्सी स्टैंड में मुख्य मार्ग में मिलेंगे