गुरुवार शाम 5 बजे से खलारी कोयलांचल सहित आस-पास के क्षेत्रों में करमा पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। करमा पर्व को लेकर बहनों ने अपने भाईयों के दीर्घायु सुख शांति व उनके सलामती के लिए उपवास रखा। शाम को करम की डाली को संस्कृति स्थल अखरा एवं कई जगहों पर आंगन में रोपकर पूजा-अर्चना की गयी। पूजन के बाद व्रतियों ने करमा घरमा की कथा सुनी। वहीं करम स्थल को...