जगदीशपुर नगर के सदर बाजार में कल बुधवार को एक बुजुर्ग के झोले से 57 हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी। पीड़ित जगदीशपुर प्रखंड के अरेला गांव निवासी श्रीनिवास तिवारी बताए जाते थे। पीड़ित श्री निवास सिंह नगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पेंशन की राशि निकाल कर। झोले में पैसा रख जगदीशपुर नगर के सदर बाजार में सब्जी की खरीदारी करने लगे। इसी दौरान एक युवक उनके पास खड़ा होता है