बाल बिकास परियोजना बिभाग खंड फतेहपुर के तहत पड़ते दस आँगनवाड़ी केंद्रों में चल रहे खाली पदो को बिभाग द्वारा भरा जा रहा है. इसी बिषय पर शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे जानकारी देते हुए सीडीपीओ अरविन्द गुलेरिया ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र मुहाड़, सुकराल,बदाल, जमलूही,सुनेट, बलोला,नगाल, भांत,हौरी देवी व हटली में चल रहे खाली पदो को भरने के लिए बिभाग द्वारा आबेदन मांगे गए थे