श्यामडीह में आयोजित "स्व. दुर्गा सिंह घटवार जबर करम अखरा महोत्सव-2025" में सहभागी बनकर खुशी हुई। झारखंड की अखाड़ा संस्कृति और करम गीत ने मन मोह लिया। आयोजन समिति और क्षेत्रवासियों को बधाई दी और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन पारंपरिक जीवन में ऊर्जा भरता है।