कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में आने वाले कुंडला-खानखेड़ी के गांधी सागर डूब क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने रेत निकालने वाली 8 फाइटर मशीनों को जब्त किया। इसके बाद सभी को पानी में डूबा दिया। इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया।