पीपलू निवासी महिला मोबिना बानो पत्नी एहसान नद्दाफी सोमवार सुबह घर से बिना बताए निकली थी।उसके बाद महिला की चप्पलें भोपता नाला रपट के पास मिली थी। मंगलवार को एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस टीम ने पहुंच सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। दोपहर करीब 1:30 बजे घटनास्थल जहां महिला की चप्पलें मिली थी। वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर मासी नदी में महिला का शव मिला है।