अंबाह में मुरैना रोड पर एक्सीडेंट में घायल गाय को गौ सेवक गुरु तोमर ने प्राथमिक इलाज के बाद प्राइबेट गौशाला पहुंचाया, लेकिन गाय रखने से इनकार पर हंगामे की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से गाय को रखा गया। गुरु तोमर ने नगर पालिका और पशु चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उचित व्यवस्था की मांग की।