यमुनापार क्षेत्र में गंगा जमुना के साथ उससे जुड़ी सहायक नदियों के जलस्तर में बीते कई दिनों से वृद्धि देखी जा रही है। जिससे क्षेत्र के कचरी पनाशा सहित कई गांव के मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी आ गया है। कई दिनों से मार्ग पर बाढ़ का पानी भरा होने के कारण राहगीरों के साथ ग्रामीणों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।