सुकमा और बस्तर जिले के बीच स्थित संवेदनशील ग्राम एलेंगनार और आस पास के 4 गांवों के लोगों ने मिलकर झीरम NH 30 मार्ग में चक्का जाम किया, सड़क पर बैठे ग्रामीणों ने बताया अपना दर्द, गांव तक आवागमन में होती है भारी परेशानी, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया आश्वासन, जल्द होगा समस्या का निराकरण।