शहरी सेवा शिविर केकड़ी में मंगलवार शाम 4 बजे SDM दीपांशु की सूझबूझ से केकड़ी में 40 वर्ष पुराना अतिक्रमण का विवाद आपसी सहमति से समाप्त हो गया।दिगम्बर जैन मंदिर की भूमि व रास्ते पर अतिक्रमण संबंधी परिवाद लेकर शिविर में उपस्थित हुए।अतिक्रमण का यह विवाद 40वर्ष से झगड़ों का कारण बन रहा था।SDM की समझाइश पर अतिक्रमण हटाने पर सहमति बन गई।