देवबंद कोतवाली पहुंची मोहल्ला बड़जियाउलहक की रहने वाली शाहीन नाम की एक महिला ने चार लोगों पर अपने पति को घर से बुलाकर लाठी डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है गमले में महिला के पति की तीन हड्डियां टूट गई है पीड़ित महिला ने हाशिमपुरा निवासी कलीम,नदीम,वसीम और आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि घटना को एक सप्ताह बीत चुका है।