फ़तेहपुर जिले के जिला अस्पताल में मंत्री से झूठ बोलने वाला चपरासी/ मिनी CMS को आज CMO ने निलबिंत कर दिया। वहीं मिनी CMS प्रमोद का वीडियो वायरल हो रहा जिसमे प्रमोद कुमार CMS का PRO बता रहा है। वहीं इस मामले में CMO ने आज प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया । वहीं CMO ने बताया कि जांच के बाद चपरासी खुद को CMS का PRO बता रहा था जिसके खिलाफ कार्यवाही की गई