डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट (सीजन-4) के सातवें दिन अल फतेह ठेठईटांगर ने रेड आर्मी को 2-0 व न्यू स्टार गड़गड़बाहर ने राउरकेला रेड को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अब दोनों टीमें 25 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगी। आयोजन में स्थानीय प्रतिनिधियों ने सराहनीय योगदान दिया।रविवार को 4 बजे।