लंबे अरसे बाद बुधवार को ऊना में खिलखिलाती धूप देखने को मिली। धूप से लोगों को बारिश से हुए नुक़सान से राहत की उम्मीद जगी। जिले में एक एनएच और 29 लिंक सड़कें बंद रहीं, खासकर बंगाणा सबसे प्रभावित रहा। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। धूप खिलने से किसानों को आलू की बिजाई व मक्का फसल के काम में सहूलियत मिलने की उम्मीद है।