कस्बा टटीरी निवासी दिव्यांग जयपाल सिंह बागपत में दस्तावेज लेखक है। गुरुवार की सुबह करीब छह बजे टटीरी रेलवे फाटक के निकट दिल्ली से सहारनपुर को जाने वाली मालागाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। नगरवासियों ने स्टेशन मास्टर और आरपीएफ जवान को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे।