रविवार को करीब 6 बजे नगरपालिका अध्यक्ष ने SNG ग्राउंड में बन रही गणेश प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और मूर्तिकारों को मिट्टी की मूर्ति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति बनाने पर कार्रवाई करने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष की इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल और पारंपरिक तरीके से गणेश प्रतिमा निर्माण को बढ़ावा देना है।