लोकतंत्र के हत्यारों का नाश हो- नाश हो के नारों के साथ दौसा विधायक डीसी बैरवा ने मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों और विधायकों के साथ राजस्थान विधानसभा पे प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्लोगन्स सेकहा कि भाजपा सरकार स्थानीय निकाय और पंचायत राज संस्थाओं का गला घोट रही है और चुनाव नहीं कर रही जो कि लोकतंत्र में किसी भी ढंग से सही नहीं है।