शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित हुए साप्ताहिक ई-जनशिकायत कार्यक्रम में बिशुनपुर प्रखंड के नागरिकों ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपनी समस्याओं को बताया।कार्यक्रम में बिशुनपुर प्रखंड से लगभग 20 आवेदकों ने अपनी समस्याओं का विवरण दिया।इन समस्याओं में सहिया नहीं होने की समस्या,पुल निर्माण,जलमीनार,सड़क निर्माण आदि समस्या रखे।