जमुई जिले के सोनो इलाके में नकली पिस्टल और तलवार के साथ वायरल रील से नंदू यादव की गिरफ्तारी के बाद बड़ा राज खुला है। गिरफ्तार नंदू यादव हत्या का आरोपित निकला जो 7 वर्षों से फरार चल रहा था। जांच में वायरल पिस्टल नकली निकला लेकिन पुलिस जांच में आरोपित असली निकल गया। जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर सोमवार की दोपहर बाद करीब 3:00 बजे जेल भेज दिया गया है।