ग्राम रातडिया के महात्मा गांधी विद्यालय में गांव के भामाशाहों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे और गरीब छात्रों के अध्ययन के लिए लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। विद्यालय के व्याख्याता रवि प्रकाश वर्मा लगातार विद्यालय अनुदान के लिए भामाशाह जोड़ रहे है। स्थानीय सभी ग्रामवासी इस अभियान की सराहना करे रहे है और इस अभियान हेतु दिल खोल कर दान दे रहे है ।