पीलीभीत में मौसम अचानक बदलने के साथ ही काले बादल और तेज गर्जना शुरू हो गई। इसी बीच पूरनपुर के के.जी.एन. सिटी में रहने वाले अनु खां के मकान पर बिजली गिर गई। घटना में छत पर बने लिंटर में बड़ा छेद हो गया और दीवारों में दरारें पड़ गईं। तेज धमाके जैसी आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और घर में अफरा-तफरी मच गई।