शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे गयाजी में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने लालू यादव पर हमला बोला। कहा कि जातीय वैमनस्य और लोगों के बीच मतभेद फैलाना ही उनकी राजनीति की जड़ है। बिहार और गुजरात को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री ने इसे लालू की ओछी हरकत करार दिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में महागठबंधन की ओर से उछाले गए भूरा बाल साफ करो जैसे नारे समाज को तोड़ने वाले हैं.