सुमेरपूर जाखा माता मंदिर प्रांगण में चल रहे बाबा रामसापीर के जातरुओं के लिए भंडारे में एक श्याम बाबा रामसा पीर व जाखा माता के नाम भजन संध्या का हुआ आयोजन,कलाकार जीवाराम,पदमाराम कानाराम देवासी ने भजनों की प्रस्तुतियां मंदिर कमेटी के सचिव अम्रत परिहार ने शनिवार सवेरे 8:बजे जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से पधारे अतिथियों का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।