शिकारपुर तहसील क्षेत्र के डडवा गांव में शारीरिक शिक्षकों धर्मेन्द्र सिंह,जेपी भारद्वाज अनिल शर्मा, नंदलाल सिंह, मित्र सेन मौर्य ने होगी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की रखी मांग। देश के खेल प्रेमियों के दिलों में आज भी 'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद का नाम अमर है। उनका जन्मदिवस 29 अगस्त पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।