हरदोई के बीएसए वीपी सिंह नें जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।जिसमें सुरसा की बीईओ सीमा गौतम का प्रभार छीनकर उन्हें कार्यालय में अटैच किया है, जबकि डीएल राणा को सुरसा की जिम्मेदारी सौंपी है। सपना रावत को नगर क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। रामकुमार द्विवेदी को बावन से हटाकर टोडरपुर का बीईओ बनाया गया है।