पत्थलगांव विकासखंड के केराकछार में पदस्थ RI ताराचंद राठौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पत्थलगांव तहसील कार्यालय के सामने शुक्रवार की दोपहर 2 बजे धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों आरआई ताराचंद रौठर पर अभद्र व्यवहार करने के साथ साथ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नक्सा दुरुस्ती और जमीन सीमांकन काम पैसा लेता है।