इटारसी में नेशनल हाईवे 46 पर सुखतवा पुल के पास एक कंटेनर में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कंटेनर हैदराबाद से जयपुर की ओर जा रहा था।घटना का वीडियो गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात करीब 12.30 बजे सोशल मीडिया पर सामने आया है। केसला थाना प्रभारी उमाशंकर यादव के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का है। कंटेनर में फ्लिपकार्ट का सामान था।