गोपालपुर घाट पर मंगलवार की सुबह 9:00 बजे नहाने के दौरान गौतम कुमार की 11 वर्षीय पुत्री चिरकुटा कुमारी डूब गई। घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजन द्वारा बच्ची को नदी से निकाला गया और आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई।