आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बिहार पुलिस तत्पर है। इसको लेकर लगातार सड़कों पर अवैध हथियार एवं शराब तस्करी की रोकथाम के लिए सभी थाने की पुलिस वाहन चेकिंग में जुटी है। इसी क्रम में बाढ़ थाने की पुलिस भी चुनाव ड्यूटी में पहुंची सेंट्रल फोर्स के साथ वाहन चेकिंग की।