सहारनपुर के थाना फतेहपुर के मुजफ्फराबाद निवासी राजवीर पुत्र सिंगारू का शव में मुजफ्फराबाद स्थित बिजली घर के पास से कुलदीप के खेत में मिला है। मृतक राजवीर एक दिन से लापता था। जो घर से लकड़िया लेने के लिए जंगल गया था । वह लकड़ी का एक गट्ठर घर डालकर दोबारा जंगल गया था इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन राजवीर का कुछ पता नहीं चला।