आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा पर रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। हाल ही में उनका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें लिफाफा लेते देखा गया। ठेका संचालक कुलदीप सिंह ने पांच हजार रुपये लेने और स्थाई लाइसेंस के लिए 12 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। भाजपा नेता नरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में 13 ठेका संचालकों ने जिलाधिकारी गजल भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।