तहतक्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बाजारशुक्ल पुलिस ने धारा थाना बाजार शुक्ल ने एक अभियुक्त दो अभियुक्ता को गिरफ्तार किया जिसमें 1.कमलेश कौशल उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 परागदीन कौशल उम्र करीब 48 वर्ष, 2.कुसुम पत्नी कमलेश कौशल उम्र 45 वर्ष 3.निक्की उर्फ आंचल कौशल पुत्री कमलेश कौशल उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया।